PAHAL SANSTHA” was established on 31/08/2021 with a 2021 with a spirit to provide quality education to poorest section of the society. . To Promote The Resources Of Education In Rural Areas, Buliding For Library In The Rural Sector , So That Education Can Be Provided To The Children Of The Village, Providing Education And Support To Underprivileged Children In Rural Sector. It is a non -political, nonProfitable- social organization.
It is granted permission section 12AA of IT Act 1961 by Commissioner of Income Tax 12AA - Unique Registration Number: AAJAP7076RE20214. It is also registered under COMPANY Act, 80G Unique Registration Number: AAJAP7076RF20221 CSR-1 and the registration no: CSR00034333.
“PAHAL SANSTHA” formed To provide education to Children, and make their future bright, providing education, work in rural sector, promote health, hygiene and sanitation, education. Safety equality, environment, conservation and women employement and others types of related social work. It is working in PAN India Location Read More
"पहल संस्था" द्वारा प्रति वर्ष आयोजित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के टेस्ट/माक टेस्ट, के क्रम में दूसरा माक टेस्ट, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की दिनांक 17/11/2024 (रविवार) प्रातः 11 बजे से "पहल संस्था" हेड ऑफिस, जोशी साहित्य सदन देघाट, मल्ली बाजार, आर्य इंटर कॉलेज के पास पुराना, बाजार देघाट, अल्मोड़ा, उत्तराखंड में होनी है। आपको यह सूचना प्रेषित की जा रही है कि इस बार मात्र कक्षा 6 में प्रवेश हेतु छात्र छात्राएं माक टेस्ट में बैठेंगे। पेपर का स्तर उच्च स्तरीय करने की कोशिश रहेगी ताकि बच्चे अपना और अच्छी तरह अपना मूल्यांकन कर सकें। जूनियर कक्षा 9 में प्रवेश हेतु परीक्षा नहीं हो पाएगी इसलिए मात्र कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के माक टेस्ट होगा। सभी छात्र छात्राओं/ अभिभावकों/ अध्यापक अध्यापिकाओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को प्रतिभाग करवाने का कष्ट कीजिएगा ताकि बच्चे का अभ्यास एवं मनोबल बना रहे। इस बार ध्यान रखें कोई भी कक्षा 3 या 4 में पढ़ने वाले बच्चों को परीक्षा में नहीं बिठाया जा सकेगा। सिर्फ कक्षा 5 में पढ़ने वाले बच्चों को ही परीक्षा भवन में प्रवेश मिल सकेगा । इस बार आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। दिए गए फोन नम्बरों पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाईए, जिसमें अपना नाम, पता, पिता का नाम, और वर्तमान विद्यालय का नाम बताना अनिवार्य होगा। इस पर विशेष ध्यान दीजिएगा। बिना सूचना के कोई माक टेस्ट में बैठ नहीं पाएगा। फोन पर रजिस्ट्रेशन के दिन ही आपको आपका रोल नम्बर दे दिया जाएगा ताकि आपको और आयोजकों को कोई परेशानी न उठानी पड़े । यदि आप पूर्व फोन पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो आप व्ट्स एप पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के माक टेस्ट सम्भव नहीं हो पाएगा। अतः दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का कष्ट करें। तत्काल (परीक्षा के दिन) रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा । आपको परीक्षा हाल से वापस किया जाएगा अतः सावधानी से रजिस्ट्रेशन करें मात्र एक फोन कॉल से....
"पहल संस्था" जोशी साहित्य सदन, देघाट,अल्मोड़ा, उत्तराखंड पिनकोड 263659
सादर अभिवादन, कुछ साथियों की इच्छा है दान Donation करने की , आप सभी का स्वागत है संस्था आप जैसे साथियों के बदौलत चल रही है। अन्य लोग भी सहयोग कीजिएगा। एस बी आई देघाट, 41542836963, SBIN0016257 , Deghat Almora Uttarakhand
आदरणीय श्री दीप चंद्र मिश्रा जी, ने पहल संस्था को सहयोग के लिए 1000₹ (एक हजार रूपए) दान स्वरूप दिए हैं । आप पहल संस्था के संस्थापक सदस्य में एक सहयोगी और मार्गदर्शक हैं। बहुत बहुत धन्यवाद आभार सर आप के आशीष से ही संस्था आगे बढ़ रही है, पुनः कोटि-कोटि धन्यवाद साधुवाद.
पहल संस्था का कारवां बढ़ता हुआ , आदरणीय श्री नरेन्द्र सिंह रावत जी, सहायक अध्यापक, रा मा वि चचरोटी स्याल्दे अल्मोड़ा ने सहयोग हेतू 1000₹ (एक हजार रूपए ) संस्था को भेंट किए हैं, आभार धन्यवाद सर आप सभी की अपनी संस्था है। आपके आशीर्वाद से क्षेत्र में नवाचार करने की हमारी कोशिश है। पुनः कोटि कोटि धन्यवाद आभार सर....
अनेकानेक नवाचारी सुझावों से अवगत कराते रहने वाले अटूट सहयोगी पहल संस्था के संस्थापक सदस्य आदरणीय मानसिंह रावत जी , स अ, रा हाईस्कूल लालनगरी, अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ स्याल्दे ब्लाक इकाई, भाई मानसिंह जी समय समय पर सहयोग करते रहते हैं आज पुनः 1000₹ सहयोग कर पहल संस्था को मजबूती प्रदान की है। कोटि-कोटि धन्यवाद साधुवाद सर जी.....
आदरणीय श्री बाला दत्त पाण्डेय जी आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्यालिगुण ने सहयोग हेतू 1111₹ ;(एक हजार एक सौ एक रूपए) संस्था को सहयोग हेतु प्रदान किए हैं। कोटि-कोटि धन्यवाद साधुवाद आपका सहयोग अमूल्य रहेगा पुनः धन्यवाद सर जी....
अपने सहयोगी एवं सुझावकर्ता कर्मठ सदस्य पहल संस्था के, आदरणीय श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी जी, पूर्व विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय घुग्ती केलानी स्याल्दे, हाल ब्लाक द्वाराहाट में कार्यरत ने सहयोग हेतू 1000₹ ;(एक हजार रूपए) संस्था को सहयोग हेतु प्रदान किए हैं।आप बार बार सहयोग करते हैं। आपका कोटि-कोटि धन्यवाद साधुवाद आपका सहयोग अमूल्य रहेगा पुनः धन्यवाद सर जी....
सभी अभिभावकों अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं को पुनः सूचित किया जाता है कि आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की कृपा कीजिएगा अन्यथा आने वाले 17/11/2024 को होने वाले माक टेस्ट में आपको परीक्षा नहीं देने दी जाएगी । आप चाहें कितने ही दूर से आ रहे हो। खेद का विषय है कि पूर्व की छात्र उपस्थित 54 रही है और अभी तक महज 25 लोगों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है। आपको पुनः निवेदन है कि आप फोन पर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित कीजिएगा। उस दिवस को कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। पेपर बाहर से व्यवस्था करके मंगवाए जाते हैं संस्था अपने खर्चे पर जैसे तैसे व्यवस्था कर रही है। इसलिए सीमित पेपर आते हैं। आपसे निवेदन है कि please please रजिस्ट्रेशन करवाएं। अन्यथा की अवस्था में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। फोन 8449733707,9411705317, 8534915490 पर कभी भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
गिवाईपानी के स्कूल में पौधरोपण
फिर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जो बालिका निकली है उसकी सूचना
जवाहर नवोदय एवं राजीव नवोदय तथा अन्य प्रतियोगिता हेतु, परीक्षा mock test ..... ...... वर्ष 2023-24 माह दिसम्बर....
"पहल संस्था" जवाहर नवोदय एवं राजीव नवोदय तथा अन्य प्रतियोगिता हेतु, परीक्षा mock test .....वर्ष 2023-24 माह दिसम्बर....
"पहल संस्था" द्वारा प्रति वर्ष आयोजित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के टेस्ट/माक टेस्ट, के क्रम में तीसरा माक टेस्ट, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की दिनांक 14/01/2024
"पहल संस्था" का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का माक टेस्ट 14 जनवरी रविवार को निर्धारित है जैसा कि आपको विदित है आपको पुनः स्मृति दिलाने के लिए सूचना प्रेषित है।
माक टेस्ट की परीक्षा के पूराने पेपर और ओ एम आर सीट हमारे वैबसाइट या सोशियल मीडिया पर प्रेषित ।
नवोदय विद्यालय के मॉडल पेपर
आज तारीख 14/01/2024 रविवार की सुबह
धन्यवाद अमर उजाला अखबार पहल संस्था की खबर छापने के लिए
धन्यवाद अमर उजाला अखबार पहल संस्था की खबर छापने के लिए
Jawahar Navodaya ke Model Paper Class-6
"पहल संस्था" की ओर से "गणतंत्र दिवस" की हार्दिक बधाइयां.......
"पहल संस्था" की ओर से "गणतंत्र दिवस" की हार्दिक बधाइयां....
राजीव नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा - 17 मार्च 2024 को मैन परीक्षा होनी है उससे पूर्व एक माक टेस्ट पहल संस्था करने की कोशिश कर रही है।
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की दिनांक 10/03/2024 (रविवार) प्रातः 11 बजे से "पहल संस्था" हेड ऑफिस, जोशी साहित्य सदन देघाट, मल्ली बाजार,
पुनः स्मरण हेतु...... 10 मार्च को माक टेस्ट...
"पहल संस्था" की पहल ने इस वर्ष पूर्व वर्षों के सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए इस वर्ष पांच बार लगभग 500 छात्र छात्राओं को माक टेस्ट दिलवा कर सफल आयोजन करवाया।
धन्यवाद अमर उजाला अखबार पहल संस्था की न्यूज...छापने के लिए
धन्यवाद उत्तर उजाला अखबार, पहल की न्यूज छापने के लिए
धन्यवाद हिन्दुस्तान अखबार, पहल की न्यूज छापने के लिए
10-03-2024 को हुए परीक्षा पेपर....
10-03-2024 को हुए पेपर की आंसर शीट
पहल संस्था को मिला राष्ट्र सेवा पुरस्कार, Veyil (विल ) दक्षिण भारत की संस्था ने फेसबुक पर पहल संस्था की निरंतर विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों को मूल्यांकन का आधार बनाकर दिया राष्ट्र सेवा पुरस्कार...
पहल संस्था को मिला राष्ट्र सेवा पुरस्कार, Veyil (विल ) दक्षिण भारत की संस्था ने फेसबुक पर पहल संस्था की निरंतर विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों को मूल्यांकन का आधार बनाकर दिया राष्ट्र सेवा पुरस्कार...
"पहल संस्था" की ओर से इस सत्र में सेवानिवृत्त समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं/कर्मचारी/ अधिकारियों को ढेरों शुभकामनाएं बधाई,
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (2024) का परिणाम आ गया है.... कक्षा 6 के लिए उपरोक्त लिंक पर चैक किया जा सकता है...
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा(2024) का परिणाम आ गया है.... कक्षा 9 के लिए उपरोक्त लिंक पर चैक किया जा सकता है...
धन्यवाद सोनिया जोशी मैम
पहल संस्था का वार्षिक कार्यक्रम Pahal sanstha Annual Program
पहल संस्था को इन तीन बच्चों के अभिभावकों ने स्वयं फोन करके बतलाया कि हमारे बच्चों, कृष्णा रजवार, दीशा रजवार और हर्षिता गोस्वामी का चयन नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हो गया है आपकी संस्था का बहुत बहुत धन्यवाद आपका सहयोग और उसमें भी मॉक टेस्ट ने हमें बहुत बड़ी मदद की , इस परीक्षा को पास करने में। पहल संस्था का कोटि-कोटि धन्यवाद जितनी तारीफ की जाए वह कम है, आशा है संस्था इसी तरह काम करती रहे....
शिक्षित बनो, संगठित बनो, और संघर्ष करो, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।।।।
"पहल संस्था" इस वर्ष से सरकार की छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा की भी तैयारी एवं उस परीक्षा का माक टेस्ट भी कराने पर विचार कर रही है। जिससे छात्र छात्राओं को अपना भविष्य सुधारने का अच्छा अवसर मिल सके।
"पहल संस्था" इस वर्ष से सरकार की छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा की भी तैयारी एवं उस परीक्षा का माक टेस्ट भी कराने पर विचार कर रही है। जिससे छात्र छात्राओं को अपना भविष्य सुधारने का अच्छा अवसर मिल सके।
पहल संस्था बेरोजगार युवा मातृ शक्ति विशेषतः बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसके तहत बालिकाओं, महिलाओं को तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाएगा।
सभी साथियों सज्जनों का अभिनंदन है ।
श्री अम्बादत जोशी जी" सिलाई कढ़ाई एवं ट्रेडिशनल वस्तु निर्माण प्रशिक्षण 23 मई 2024 से आरम्भ होने जा रहा है।
इस वर्ष पहल संस्था की ओर से चार अध्यापकों को विदाई दी गई जिनमें तीन सेवानिवृत्त अध्यापक और एक पदोन्नति हुए अध्यापक रहे।
आज दिनांक 23/05/2024 को बुद्धि पूर्णिमा के पावन अवसर पर पहल संस्था के द्वारा स्वर्गीय श्री अम्बादत जोशी जी सिलाई कढाई एवं ट्रेडिशनल वस्तु निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
राजीव नवोदय प्रवेश परीक्षा में कृष्णा रजवार की द्वितीय रैंक आने पर पहल संस्था की ओर से ढेरों शुभकामनाएं ,
कु प्रेरणा आर्या सरस्वती शिशु मंदिर बीना गैरसैंण चमोली, राजीव नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पास हूई है जो कि पहल संस्था से जूडी रहीं ।पहल संस्था की ओर से ढेरों शुभकामनाएं ,
Thank you Hindustan News Paper...
पहल संस्था में जारी है सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम....
मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृति परीक्षा, दिनांक 04 जून 2024,
मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृति परीक्षा, 2024-25 ( जूनियर स्तर)
मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृति परीक्षा, 2024-25 ( माध्यमिक स्तर)
गणेश दा दुकानदार देघाट बीच बाजार निवासी घुग्ती ने सबसे सुनहरी और अति आवश्यक सौगात पहल संस्था के सिलाई कढ़ाई कार्यक्रम को दी है,
पहल संस्था में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण जारी है प्रतिदिन का प्रशिक्षण अद्यतन और नवाचारी है...
पहल संस्था का प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है
पहल संस्था के बढ़ते कदम ......04/06/2024......
आज सभी प्रशिक्षुओं को बैच बांटे गए जिसमें पहल संस्था का परिचय और प्रशिक्षु का भी परिचय है।
पहल संस्था में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है इस प्रशिक्षण में सहयोग सभी का मिलता रहा है
पहल संस्था में प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है दिनांक 14/06/2024
पहल संस्था में श्री अम्बादत्त जोशी जी सिलाई-कढ़ाई एवं ट्रेडिशनल वस्तु निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है
19-06-2024
पहल संस्था में चल रहा प्रशिक्षण अद्यतन जारी है
मित्रों आप सभी से अनुरोध है कि पहल संस्था को आर्थिक सहायता की सख्त आवश्यकता है
सभी साथियों का मित्रों का परिवार के सदस्यों का कोटि-कोटि धन्यवाद आपने आज कार्यक्रम में पधार कर हमारा मनोबल बढ़ाया तथा हम पर विश्वास जताया । कुछ लोगों ने पहल संस्था को दान भी दिया है जिनमें
पहल संस्था में प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर चल रहा है
श्री सुरेन्द्र सिंह जी देघाट ने पहल संस्था को एक मशीन सहयोग हेतु प्रदान की है।
संजय वर्मा के नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए
पहल संस्था के द्वारा दिए जा रहे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रखे हुए हैं
पहल संस्था में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण निरंतर जारी है
स्वैच्छिक शिक्षक मंच 24 जुलाई 2024 को।।
आज 24/07/2024 शाम सभी साथियों से निवेदन है आइएगा जरूर.....
दिनांक 24/07/2024 को पहल संस्था में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
अध्ययन अध्यापन चलता रहना चाहिए नई चीजे सीखने का अवसर मिलते रहना चाहिए, तभी शिक्षा स्तर उच्च हो सकेगा।
पहल संस्था 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई प्रेषित करती है........
पहल संस्था में सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है आज दिनांक 16/08/2024 को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रहा है।
पहल संस्था की ओर से वीर शहीदों को नमन श्रृद्धांजलि... 1942 की देघाट क्रान्ति की ज्वाला के अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी आदरणीय हरिकृष्ण उप्रेती एवं हीरामणि बडोला जी को सादर नमन। इतिहास युद्ध लडता रहा है यह युद्ध जारी है एक अनाम आजादी के लिए शिक्षा, रोजगार, भाई चारे, महिलाओ के खिलाफ हो रहे अनाचार के विरुद्ध, जातिय भेद, धार्मिक कटूता के खिलाफ, आदिवासी की जमीं के लूट के खिलाफ, आम जन के रोजी-रोटी के लिए और दुनिया की शांति अमन के लिए आप शहीदों की याद में यह संघर्ष जारी है और जारी रहेगा....
20/8/2024 को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रहा है, जैसा कि आपको विदित है पहल संस्था में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीने से चल रहा है इसके तहत चार आइटम बनाने, सिलने सिखाए गए हैं। अब प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करने के अंतिम पड़ाव पर है। संस्था की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण यह कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। दुबारा फिर इसे चालू कर सकेंगे ऐसी आशा और विश्वास है। आप लोग सहयोग करते रहे तभी यहां तक पहुंच पाए। आने वाले समय में भी आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा ताकि पहल संस्था इस क्षेत्र में बेरोजगार बहिनों को प्रशिक्षित कर योग्य बना सके। इसी अपेक्षा के साथ आभार धन्यवाद।
आज दिनांक 22 /8/2024पहल संस्था में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का अंतिम प्रशिक्षण था अभी इस लेवल का यह प्रथम प्रयास है इसके बाद थोड़ा रुक कर पुनः प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा।
आज 29/08/2024 को पहल संस्था में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र देघाट में उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया।
आने वाले रविवार 29/09/2024 को पहला माक टेस्ट पहल संस्था के हेड आफिस जोशी साहित्य सदन देघाट अल्मोड़ा उत्तराखंड में होने जा रहा है।
सभी साथियों से निवेदन है, अभिभावकों से निवेदन है आप अपने स्तर से जितना सहयोग कर सकें कीजिएगा। आपसे अनुरोध है कि सुझाव से भी अवगत कराते रहिएगा।
आदरणीय श्री अमीर हमजा उस्मानी जी सेवानिवृत्त अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घुग्ती केलानी स्याल्दे अल्मोड़ा आजकल अपने पूराने कार्यक्षेत्र में पधारे हुए हैं।
माक टेस्ट, के क्रम में तीसरा माक टेस्ट, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की दिनांक 15/12/2024 (रविवार) प्रातः 11 बजे से
पहल संस्था में चल रहे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तहत निरंतर कक्षाएं संचालित हो रही है।
आदरणीय श्री कुंदन राम जी प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसनल गांव ने पहल संस्था को सहयोग हेतु 1111रूपये प्रदान किए हैं।
सभी बच्चे आगामी माक टेस्ट के लिए पहल संस्था में या फोन पर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें।
पहल संस्था में चल रहे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चल रहे कोचिंग में अध्ययन अध्यापन जारी है।
सभी साथियों, अध्यापक अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों से सादर निवेदन है कि कल 15/12/2024 रविवार को होने वाले माक टेस्ट में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।