Pahal sanstha

पहल संस्था इस माक टेस्ट को चित्तोडखाल संकुल में कराने जा रही है, जिसका स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़खाल में सुनिश्चित है।

24/12/2023 को माक टेस्ट चित्तोडखाल संकुल में है, जिसका स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़खाल में सुनिश्चित है।

24/12/2023 को माक टेस्ट चित्तोडखाल संकुल, प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़खाल में आरम्भ हुआ।

"पहल संस्था" जवाहर नवोदय एवं राजीव नवोदय तथा अन्य प्रतियोगिता हेतु, परीक्षा mock test .....वर्ष 2023-24 माह दिसम्बर....

17/12/2023 रविवार की सुबह पहल संस्था का माक परीक्षा कार्यक्रम आरम्भ हुआ।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के फार्म की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2023 है फार्म अवश्य भरें....

Mock Test Dec-2023

गिवाईपानी के स्कूल में पौधरोपण

फिर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जो बालिका निकली है उसकी सूचना

जवाहर नवोदय एवं राजीव नवोदय तथा अन्य प्रतियोगिता हेतु, परीक्षा mock test ..... ...... वर्ष 2023-24 माह दिसम्बर....

"पहल संस्था" जवाहर नवोदय एवं राजीव नवोदय तथा अन्य प्रतियोगिता हेतु, परीक्षा mock test .....वर्ष 2023-24 माह दिसम्बर....

"पहल संस्था" द्वारा प्रति वर्ष आयोजित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के टेस्ट/माक टेस्ट, के क्रम में तीसरा माक टेस्ट, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की दिनांक 14/01/2024

"पहल संस्था" का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का माक टेस्ट 14 जनवरी रविवार को निर्धारित है जैसा कि आपको विदित है आपको पुनः स्मृति दिलाने के लिए सूचना प्रेषित है।

माक टेस्ट की परीक्षा के पूराने पेपर और ओ एम आर सीट हमारे वैबसाइट या सोशियल मीडिया पर प्रेषित ।

नवोदय विद्यालय के मॉडल पेपर

आज तारीख 14/01/2024 रविवार की सुबह

धन्यवाद अमर उजाला अखबार पहल संस्था की खबर छापने के लिए

धन्यवाद अमर उजाला अखबार पहल संस्था की खबर छापने के लिए

Jawahar Navodaya ke Model Paper Class-6

"पहल संस्था" की ओर से "गणतंत्र दिवस" की हार्दिक बधाइयां.......

"पहल संस्था" की ओर से "गणतंत्र दिवस" की हार्दिक बधाइयां....

राजीव नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा - 17 मार्च 2024 को मैन परीक्षा होनी है उससे पूर्व एक माक टेस्ट पहल संस्था करने की कोशिश कर रही है।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की दिनांक 10/03/2024 (रविवार) प्रातः 11 बजे से "पहल संस्था" हेड ऑफिस, जोशी साहित्य सदन देघाट, मल्ली बाजार,

पुनः स्मरण हेतु...... 10 मार्च को माक टेस्ट...

"पहल संस्था" की पहल ने इस वर्ष पूर्व वर्षों के सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए इस वर्ष पांच बार लगभग 500 छात्र छात्राओं को माक टेस्ट दिलवा कर सफल आयोजन करवाया।

धन्यवाद अमर उजाला अखबार पहल संस्था की न्यूज...छापने के लिए

धन्यवाद उत्तर उजाला अखबार, पहल की न्यूज छापने के लिए

धन्यवाद हिन्दुस्तान अखबार, पहल की न्यूज छापने के लिए

10-03-2024 को हुए परीक्षा पेपर....

10-03-2024 को हुए पेपर की आंसर शीट

पहल संस्था को मिला राष्ट्र सेवा पुरस्कार, Veyil (विल ) दक्षिण भारत की संस्था ने फेसबुक पर पहल संस्था की निरंतर विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों को मूल्यांकन का आधार बनाकर दिया राष्ट्र सेवा पुरस्कार...

पहल संस्था को मिला राष्ट्र सेवा पुरस्कार, Veyil (विल ) दक्षिण भारत की संस्था ने फेसबुक पर पहल संस्था की निरंतर विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों को मूल्यांकन का आधार बनाकर दिया राष्ट्र सेवा पुरस्कार...

"पहल संस्था" की ओर से इस सत्र में सेवानिवृत्त समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं/कर्मचारी/ अधिकारियों को ढेरों शुभकामनाएं बधाई,

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (2024) का परिणाम आ गया है.... कक्षा 6 के लिए उपरोक्त लिंक पर चैक किया जा सकता है...

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा(2024) का परिणाम आ गया है.... कक्षा 9 के लिए उपरोक्त लिंक पर चैक किया जा सकता है...

धन्यवाद सोनिया जोशी मैम

पहल संस्था का वार्षिक कार्यक्रम Pahal sanstha Annual Program

पहल संस्था को इन तीन बच्चों के अभिभावकों ने स्वयं फोन करके बतलाया कि हमारे बच्चों, कृष्णा रजवार, दीशा रजवार और हर्षिता गोस्वामी का चयन नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हो गया है आपकी संस्था का बहुत बहुत धन्यवाद आपका सहयोग और उसमें भी मॉक टेस्ट ने हमें बहुत बड़ी मदद की , इस परीक्षा को पास करने में। पहल संस्था का कोटि-कोटि धन्यवाद जितनी तारीफ की जाए वह कम है, आशा है संस्था इसी तरह काम करती रहे....

शिक्षित बनो, संगठित बनो, और संघर्ष करो, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।।।।

"पहल संस्था" इस वर्ष से सरकार की छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा की भी तैयारी एवं उस परीक्षा का माक टेस्ट भी कराने पर विचार कर रही है। जिससे छात्र छात्राओं को अपना भविष्य सुधारने का अच्छा अवसर मिल सके।

"पहल संस्था" इस वर्ष से सरकार की छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा की भी तैयारी एवं उस परीक्षा का माक टेस्ट भी कराने पर विचार कर रही है। जिससे छात्र छात्राओं को अपना भविष्य सुधारने का अच्छा अवसर मिल सके।

पहल संस्था बेरोजगार युवा मातृ शक्ति विशेषतः बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसके तहत बालिकाओं‌, महिलाओं को तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाएगा।

सभी साथियों सज्जनों का अभिनंदन है ।

श्री अम्बादत जोशी जी" सिलाई कढ़ाई एवं ट्रेडिशनल वस्तु निर्माण प्रशिक्षण 23 मई 2024 से आरम्भ होने जा रहा है।

इस वर्ष पहल संस्था की ओर से चार अध्यापकों को विदाई दी गई जिनमें तीन सेवानिवृत्त अध्यापक और एक पदोन्नति हुए अध्यापक रहे।

आज दिनांक 23/05/2024 को बुद्धि पूर्णिमा के पावन अवसर पर पहल संस्था के द्वारा स्वर्गीय श्री अम्बादत जोशी जी सिलाई कढाई एवं ट्रेडिशनल वस्तु निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

राजीव नवोदय प्रवेश परीक्षा में कृष्णा रजवार की द्वितीय रैंक आने पर पहल संस्था की ओर से ढेरों शुभकामनाएं ,

कु प्रेरणा आर्या सरस्वती शिशु मंदिर बीना गैरसैंण चमोली, राजीव नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पास हूई है जो कि पहल संस्था से जूडी रहीं ।पहल संस्था की ओर से ढेरों शुभकामनाएं ,

Thank you Hindustan News Paper...

पहल संस्था में जारी है सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम....

मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृति परीक्षा, दिनांक 04 जून 2024,

मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृति परीक्षा, 2024-25 ( जूनियर स्तर)

मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृति परीक्षा, 2024-25 ( माध्यमिक स्तर)

गणेश दा दुकानदार देघाट बीच बाजार निवासी घुग्ती ने सबसे सुनहरी और अति आवश्यक सौगात पहल संस्था के सिलाई कढ़ाई कार्यक्रम को दी है,

पहल संस्था में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण जारी है ‌प्रतिदिन का प्रशिक्षण अद्यतन और नवाचारी है...

पहल संस्था का प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है

पहल संस्था के बढ़ते कदम ......04/06/2024......

आज सभी प्रशिक्षुओं को बैच बांटे गए जिसमें पहल संस्था का परिचय और प्रशिक्षु का भी परिचय है।

पहल संस्था में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है इस प्रशिक्षण में सहयोग सभी का मिलता रहा है

पहल संस्था में प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है दिनांक 14/06/2024

पहल संस्था में श्री अम्बादत्त जोशी जी सिलाई-कढ़ाई एवं ट्रेडिशनल वस्तु निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है

19-06-2024

पहल संस्था में चल रहा प्रशिक्षण अद्यतन जारी है

मित्रों आप सभी से अनुरोध है कि पहल संस्था को आर्थिक सहायता की सख्त आवश्यकता है

सभी साथियों का मित्रों का परिवार के सदस्यों का कोटि-कोटि धन्यवाद आपने आज कार्यक्रम में पधार कर हमारा मनोबल बढ़ाया तथा हम पर विश्वास जताया । कुछ लोगों ने पहल संस्था को दान भी दिया है जिनमें

पहल संस्था में प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर चल रहा है

श्री सुरेन्द्र सिंह जी देघाट ने पहल संस्था को एक मशीन सहयोग हेतु प्रदान की है।

संजय वर्मा के नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए

पहल संस्था के द्वारा दिए जा रहे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रखे हुए हैं

पहल संस्था में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण निरंतर जारी है

स्वैच्छिक शिक्षक मंच 24 जुलाई 2024 को।।

आज 24/07/2024 शाम सभी साथियों से निवेदन है आइएगा जरूर.....

दिनांक 24/07/2024 को पहल संस्था में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

अध्ययन अध्यापन चलता रहना चाहिए नई चीजे सीखने का अवसर मिलते रहना चाहिए, तभी शिक्षा स्तर उच्च हो सकेगा।

पहल संस्था 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई प्रेषित करती है........

पहल संस्था में सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है आज दिनांक 16/08/2024 को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रहा है।

पहल संस्था की ओर से वीर शहीदों को नमन श्रृद्धांजलि... 1942 की देघाट क्रान्ति की ज्वाला के अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी आदरणीय हरिकृष्ण उप्रेती एवं हीरामणि बडोला जी को सादर नमन। इतिहास युद्ध लडता रहा है यह युद्ध जारी है एक अनाम आजादी के लिए शिक्षा, रोजगार, भाई चारे, महिलाओ के खिलाफ हो रहे अनाचार के विरुद्ध, जातिय भेद, धार्मिक कटूता के खिलाफ, आदिवासी की जमीं के लूट के खिलाफ, आम जन के रोजी-रोटी के लिए और दुनिया की शांति अमन के लिए आप शहीदों की याद में यह संघर्ष जारी है और जारी रहेगा....

20/8/2024 को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रहा है, जैसा कि आपको विदित है पहल संस्था में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीने से चल रहा है इसके तहत चार आइटम बनाने, सिलने सिखाए गए हैं। अब प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करने के अंतिम पड़ाव पर है। संस्था की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण यह कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। दुबारा फिर इसे चालू कर सकेंगे ऐसी आशा और विश्वास है। आप लोग सहयोग करते रहे तभी यहां तक पहुंच पाए। आने वाले समय में भी आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा ताकि पहल संस्था इस क्षेत्र में बेरोजगार बहिनों को प्रशिक्षित कर योग्य बना सके। इसी अपेक्षा के साथ आभार धन्यवाद।

आज दिनांक 22 /8/2024पहल संस्था में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का अंतिम प्रशिक्षण था अभी इस लेवल का यह प्रथम प्रयास है इसके बाद थोड़ा रुक कर पुनः प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा।

आज 29/08/2024 को पहल संस्था में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र देघाट में उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया।

आने वाले रविवार 29/09/2024 को पहला माक टेस्ट पहल संस्था के हेड आफिस जोशी साहित्य सदन देघाट अल्मोड़ा उत्तराखंड में होने जा रहा है।

सुरेन्द्र भण्डारी जी, धन्यवाद सर, आभार आपका...

आदरणीय लालसिंह जी, ग्राम पातल धन्यवाद सर, आभार आपका...

सभी साथियों से निवेदन है, अभिभावकों से निवेदन है आप अपने स्तर से जितना सहयोग कर सकें कीजिएगा। आपसे अनुरोध है कि सुझाव से भी अवगत कराते रहिएगा।

आदरणीय श्री अमीर हमजा उस्मानी जी सेवानिवृत्त अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घुग्ती केलानी स्याल्दे अल्मोड़ा आजकल अपने पूराने कार्यक्षेत्र में पधारे हुए हैं।

माक टेस्ट, के क्रम में तीसरा माक टेस्ट, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की दिनांक 15/12/2024 (रविवार) प्रातः 11 बजे से

पहल संस्था में चल रहे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तहत निरंतर कक्षाएं संचालित हो रही है।

आदरणीय श्री कुंदन राम जी प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसनल गांव ने पहल संस्था को सहयोग हेतु 1111रूपये प्रदान किए हैं।

सभी बच्चे आगामी माक टेस्ट के लिए पहल संस्था में या फोन पर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें।

पहल संस्था में चल रहे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चल रहे कोचिंग में अध्ययन अध्यापन जारी है।

सभी साथियों, अध्यापक अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों से सादर निवेदन है कि कल 15/12/2024 रविवार को होने वाले माक टेस्ट में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के फार्म की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2023 है फार्म अवश्य भरें....


All form

File Action
Navodaya Vidyalaya ke Model paper Download
Navodaya Vidyalaya ke Model paper Download
Navodaya Vidyalaya ke Model paper Download

धन्यवाद सुरेन्द्र भंडारी जी l

धन्यवाद दिनेश सिंह नेगी जी।।