File | Action |
---|---|
Navodaya Vidyalaya ke Model paper | Download |
Navodaya Vidyalaya ke Model paper | Download |
Navodaya Vidyalaya ke Model paper | Download |

पहल संस्था को इन तीन बच्चों के अभिभावकों ने स्वयं फोन करके बतलाया कि हमारे बच्चों, कृष्णा रजवार, दीशा रजवार और हर्षिता गोस्वामी का चयन नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हो गया है आपकी संस्था का बहुत बहुत धन्यवाद आपका सहयोग और उसमें भी मॉक टेस्ट ने हमें बहुत बड़ी मदद की , इस परीक्षा को पास करने में। पहल संस्था का कोटि-कोटि धन्यवाद जितनी तारीफ की जाए वह कम है, आशा है संस्था इसी तरह काम करती रहे....

पहल संस्था की ओर से वीर शहीदों को नमन श्रृद्धांजलि... 1942 की देघाट क्रान्ति की ज्वाला के अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी आदरणीय हरिकृष्ण उप्रेती एवं हीरामणि बडोला जी को सादर नमन। इतिहास युद्ध लडता रहा है यह युद्ध जारी है एक अनाम आजादी के लिए शिक्षा, रोजगार, भाई चारे, महिलाओ के खिलाफ हो रहे अनाचार के विरुद्ध, जातिय भेद, धार्मिक कटूता के खिलाफ, आदिवासी की जमीं के लूट के खिलाफ, आम जन के रोजी-रोटी के लिए और दुनिया की शांति अमन के लिए आप शहीदों की याद में यह संघर्ष जारी है और जारी रहेगा....

20/8/2024 को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रहा है, जैसा कि आपको विदित है पहल संस्था में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीने से चल रहा है इसके तहत चार आइटम बनाने, सिलने सिखाए गए हैं। अब प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करने के अंतिम पड़ाव पर है। संस्था की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण यह कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। दुबारा फिर इसे चालू कर सकेंगे ऐसी आशा और विश्वास है। आप लोग सहयोग करते रहे तभी यहां तक पहुंच पाए। आने वाले समय में भी आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा ताकि पहल संस्था इस क्षेत्र में बेरोजगार बहिनों को प्रशिक्षित कर योग्य बना सके। इसी अपेक्षा के साथ आभार धन्यवाद।
Gallery Image
Pahal sanstha
All form

